Message here

हरियाणा राजभवन में हरियाली तीज का जश्न

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाली तीज के अवसर पर राजभवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया,इस अवसर पर कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन कर भाव-विभोर कर दिया। हरियाणा का लोक नृत्य पनिहारी, राजस्थान का लोक नृत्य भव्वई, हिमाचल का लोक नृत्य नाटी, उत्तर प्रदेश के बरसाने का नृत्य मयूर, पंजाब का जिंदुआ विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने नागरिकों को तीज की शुभकामनाएं दीं और सबके सुखी व स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कलाकारों की प्रस्तुति से खुश होकर उन्हें तीन लाख रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान करने की घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन देवी, विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, उद्योग मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, डीजीपी शत्रुजीत कपूर,चंडीगढ़ के एडवाइजर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!