Message here

गंदगी के प्रति हमारे अंदर नफ़रत पैदा होनी चाहियें- प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर 2024:
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ पर दिल्ली के विज्ञान भवन में एक महत्वपूर्ण समारोह में बोलते हुए कहा कि कोई भी देश बिना स्वच्छता के आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने इस मिशन को एक बड़ा जनआंदोलन बनाने के लिए देश के नागरिकों का आभार व्यक्त किया।

*स्वच्छ भारत मिशन की उपलब्धियां:*

– देश भर में 27 लाख से ज्यादा कार्यक्रम हुए, जिनमें 28 करोड़ लोगों ने भाग लिया।
– 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत हुई।
– देश की 60 प्रतिशत आबादी जो पहले खुले में शौच करने को मजबूर थी, अब स्वच्छता के मामले में आगे बढ़ गई है।
प्रधानमंत्री ने इस मिशन को आगे बढ़ाने में सहयोग करने वाले राजनीतिक दलों, फिल्म जगत और आम नागरिकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह मिशन पीढ़ी दर पीढ़ी करने का काम है और इसे हमें आगे भी जारी रखना होगा।
स्वच्छ भारत मिशन ने देश को खुले में शौच से मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे बच्चों की सेहत और शिक्षा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है ।
error: Content is protected !!