*चंडीगढ़, 29 जून।** पंचकूला में आयोजित विस्तृत प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में हरियाणा के प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने मंच से हुड्डा और कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने जोर देकर कहा कि हरियाणा में बाप-बेटे की जोड़ी जनता की भलाई के लिए नहीं, बल्कि अपनी पारिवारिक सरकार स्थापित करने की कोशिश कर रही है। परंतु उनका यह सपना पूरा नहीं होगा। बिप्लब देब ने विश्वास जताया कि आगामी तीन महीनों में हरियाणा में भाजपा की सरकार तीसरी बार सत्ता में आएगी।
प्रभारी देब ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि मेरी कुंडली में हार नहीं लिखी है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से विजयी होगी।
चुनाव सह प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कार्यकर्ताओं को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को राज्य में गरीबों की भलाई और विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए फिर से भाजपा की सरकार लाने के लिए दिन-रात मेहनत करनी होगी। उन्होंने एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि जनता के बीच जाकर मोदी और भाजपा सरकार के विकास कार्यों को प्रचारित करें।
कार्यकर्ताओं से उन्होंने अपील की कि एकजुटता में ही ताकत है और इसी के बल पर इस चुनाव में भी विजय हासिल करेंगे।