Message here

प्रोबासी समाजिक संस्था द्वारा सांकृतिक कार्यक्रम का आयोजन

पूर्वी दिल्ली : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रोबासी समाजिक संस्था दिलशाद कालोनी ने कोविड के बावजूद सांस्कृतिक परम्परा को ज़िंदा रखा, दिलशाद कालोनी के बी ब्लॉक में कोविड के प्रोटकाल के नियमों का पालन करते हुए पंडाल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन तक़रीबन एक हज़ार से ज़्यादा भक्त श्रधालुओं ने पंडाल में आकर पूजा अर्चना की एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, संस्था के संस्थापक सदस्य श्री सुब्रत हल्दर ने बताया श्रधालुओं की संख्या और ज़्यादा बड़ सकती थी पर DDMA और स्थानीय पुलिस से अनुमति मिलने में विलम्ब के कारण बहुत से श्रधालु पंडाल में होने वाले प्रोग्राम से वंचित रह गए।

संस्था इस प्रोग्राम में  सहयोग देने के लिए आयोजकों, प्रायोजकों, स्थानीय पार्षद, पुलिस प्रशासन, दिल्ली सरकार के समाजिक मंत्री, शहीद भगत सिंह सेवा दल, सीनियर सिटिज़न,पंजाबी मंच,मलियाली मंच,पूर्वांचल समाज,श्री राम बिल्डर एवं डेवलपर व अन्य सभी का आभार प्रकट करती है , और ईश्वर से कामना करती है कि ईश्वर हमारे देश को जल्द ही क्रोना जैसे संकट से उभारे।

error: Content is protected !!