Message here

मुझे राजनीति वाली भाषा नहीं आती, में ABDE ब्लॉक की बीट को अलग करता हूँ -SHO विनय यादव

पूवी दिल्ली : हाल ही में महज़ कमेंट्स के पीछे हुई दो बच्चों की हत्या ने पूरी कॉलोनी और इलाक़े की पुलिस को झकझोर कर रख दिया है कॉलोनी में चल रहे एक प्रतिष्ठित कोचिंग सेंटर को बंद करा दिया गया है। इन्ही सब मामलो को ले कर RWA , ABDE ब्लॉक में आज कालोनी और इलाक़ाई SHO विनय यादव थाना सीमापुरी के साथ एक संवाद का आयोजन RWA के प्रांगण में RWA की तरफ़ से किया गया इस इस संवाद में कॉलोनी के सम्मानित नागरिकों ने अपनी परेशानी से थानेदार साहब को अवगत कराया।

श्री मदनजीत  थानेदार तो थानेदार हैं हम उन्हें थानेदारी नहीं सिखा सकते  और ये भी सच है कि हर आदमी के पीछे पुलिस खड़ी नहीं कर सकते  जब तक अपनी कालोनी के  पीछे के गेट नहीं बंद करेंगे तब तक घटनायें होती रहेंगी अगर आप सब लोगों का विचार हो तो पिछले गेट को बंद करें  पुलिस के पास लिमिटेड स्टाफ़ है हर एक को पुलिस नहीं दी जा सकती। 
श्रीमती  नीलम गुप्ता : में आठ बजे कल पार्क गई थी हम बिलकुल भी सेफ नहीं हैं SHO  साहब यहाँ नेपाली बैठे रहते हैं यहाँ पर उट पटांग काम होते रहते हैं पहले में ये सोचती थी कि लोग ग़लत बोलते होंगे पर कल पार्क जाने पर मुझे इस बात का एहसास हुआ कि लोग सही बोलते हैं  नेपाली रात भर शराब पी कर यहाँ लड़ते रहते हैं ।
श्री राजेंद्र जी  : ये सही है कि समस्याएँ रही हैं और रहेंगी पर जब इस तरह की घटनायें होती हैं तो हम पुलिस की तरफ़ देखते हैं क्योंकि पुलिस से ही हमे सहयोग की ज़रूरत पड़ती है , हम एसएचओ  साहब से इस मामले में सहयोग की उम्मीद करते हैं , यहाँ कूलर और मीटर भी चुराये जा रहे हैं मेरा  एसएचओ से आग्रह है कि बीट वाले ज़िम्मेदारी निभायें क्योंकि यहाँ के बीट वाले उस तरह की  ज़िम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं जो उन्हें निभाना चाहिएँ।
श्रीमती नीतू भंडारी : हमारी कालोनी में बहुत से ऐसे  काम हो रहे हैं जिन पर ध्यान देना अनिवार्य है अभी हमारी कालोनी में जो केस हुआ है उस बच्चे का हमे बहुत अफ़सोस है, हमे अपने बच्चों को भी समझाने की ज़रूरत है। 
श्रीमती  मीनाक्षी : आज गेट नंबर पाँच पर मैंने एक चोर पकड़ा पर वो भाग गया वो मीटर खोल रहा था , चोरियाँ बहुत हो रही हैं चोकी पर कोई कांस्टेबल नहीं होता जब भी उन्हें कॉल करते हैं वो हमारा काल नहीं उठाते अंदर से कुण्डी लगी हुई थी और जब बाहर के नंबर पर फ़ोन मिलाया तो किसी ने फ़ोन नहीं उठाया  जब हमने बीट वालों से सहयोग माँगा तो हमे नहीं मिला जब पुलिस ही सहयोग नहीं करेगी तो फिर हम किसके पास मदद के लिए जाएँगे ।
श्री हल्दर दादा : में ये कहूँगा ज़ीरो क्राइम मुमकिन नहीं है  हमारी कालोनी में पुलिस का डर बिलकुल नहीं है जो की होना चाहिए अगर नागरिकों में पुलिस का भय ख़त्म हो गया तो फिर धड़ल्ले से जुर्म को बड़ने से कोई नहीं रोक सकता हमारी कॉलोनी में पुलिस बूथ शराब और सिग्रेट व अन्य मादक पदार्थ पीने का सबसे सेफ अड्डा बनता जा रही है  सब पीते हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पाती ? गेट को बंद करना कोई हल नहीं है हम चाहते हैं कि पुलिस का डर लोगों में पैदा हो अगर नाबालिग बच्चे क्राइम में आ जायें तो आप समझ सकते हैं की हम कहाँ का जा रहे हैं हम चाहते हैं कि पुलिस इस पर ध्यान दे पुलिस के साथ साथ यहाँ की पब्लिक भी साथ दे साथ ही जब हम लोगों से पूछताछ करें तो यहाँ के बीट के पुलिस वाले भी हमारे साथ सहयोग केन जिससे अपराधियों में डर पैदा हो ।
श्रीमती मोहिनी जीनवाल : हम सब के चहीते  विनय भैया हम सब को बहुत उम्मीद है आपसे पर आपसे एक बात और कहना चाहूँगी कि इस कालोनी के बीट वालों को थोड़ा सा सख़्त आदेश देने की ज़रूरत है मेरे वार्ड में तीन थाने आते हैं और में इन तीनों वार्डों में से सबसे बेस्ट अवार्ड आपको देती हूँ हमारी कालोनी में बड़ रहे अपराधों को रोका जाये आज में किसी पार्षद की हैसियत से नहीं बात कर रही हूँ बल्कि एक साधारण नागरिक की तरह बात कर रही हूँ । हम इस कॉलोनी को साफ़ सुंदर बना कर इस में रहना चाहते हैं  आपकी वर्दी में बहुत ताक़त है यादव भाई ।
थाना प्रभारी विनय यादव : सभी RWA मेंबर्स जिन्होंने ये मीटिंग रखी है ये  बहुत ज़रूरी थी क्योंकि जिस तरह से अभी ये हादसा हुआ है में भी उस हादसे से बहुत आहत हूँ क्योंकि में भी आप लोगों की तरह एक इंसान हूँ  पर में थाने के बारे में आपको बताना चाहता हूँ कि तक़रीबन 230 BC  हमारे थाने में लिस्टेड हैं यहाँ हर तरह की बिरादरी और मज़हब के लोग रहते हैं  हमने चार लोगों को तड़ी पार किया था  जो बड़े क्रिमिनल थे वो अभी शांत है क्योंकि हम पूरी कॉलोनी पर नज़र रखते हैं आस पास की बॉर्डर कॉलोनी पर भी नज़र रखते हैं बीट नंबर 8 जो J ब्लॉक से शुरू होता है और करुणा हॉस्पिटल रोड नंबर 64 पर ख़त्म होती है हमने  इस बीट को दो भागों में बाँटा था पर स्टाफ़ की कमी कि वजह से  ये बँटवारा सिर्फ़ पेपर तक ही सीमित रह गया  ये जो हादसा पेश आया है इसने मुझे भी बहुत आहत किया है जो बच्चे इस में शामिल हैं वो मेरे बच्चों से भी छोटी उम्र के हैं  अगर हमे थोड़ी सी भी भनक लग जाती तो हम कंट्रोल करने की पूरी कोशिश करते जहां तक कालोनी को सुरक्षा देने वाली बात है तो में इस कालोनी के लिए बीट अलग करता हूँ पर थोड़ी क़ुर्बानी  आपको भी देना पड़ेगी आप लोगो को आने जाने के लिए सिर्फ़ एक गैट का प्रयोग करना पड़ेगा जिससे आपकी कॉलोनी क्राइम मुक्त हो सकती है यहाँ  3800 फ्लैट हैं और 15000 वोट हैं।

श्रीमान निशार ख़ान  : में कालोनी के सभी सम्मानित नागरिकों से अपील करता हूँ कि RWA की टीम जो गाड़ियाँ रोड पर उल्टी सीधी खड़ी रहती हैं उनको हटाने के लिए प्रयासरत है आप सभी लोगों से अपील है कि आप उस इस मुहिम में  हमारा सहयोग दें ताकि कालोनी को और अच्छा बनाया जा सके।

श्री आर के शर्मा : कालोनी के सभी सम्मानित नागरिकों और इलाक़े के SHO को धनयबाद देता हूँ कि उन्होंने अपना समय निकाला  मीटिंग में उपस्थित हुए सभी का आभार व्यक्त करते हुए RWA अध्यक्ष ने मीटिंग का समापन किया ऐसा महसूस हो रहा था कि RWA अध्यक्ष बहुत कुछ कहना चाहते थे पर मंच संचालन की त्रुटि या किसी साज़िश की वजह से उन्हें बोलने का मौक़ा नहीं दिया गया उनको सिर्फ़ समापन तक ही सीमित रखा गया,  पर NEWSIP ने इस बात को भाँप लिया था हम ने श्री शर्मा के साथ मीटिंग होने के उपरांत कुछ बातचीत की उस में श्री शर्मा ने फ़रमाया  तो ठीक है कि SHO सीमापुरी ने इस बीट को अलग करने का ऐलान किया है पर बीट को अलग करने की बात तो RWA ने पिछली बार DCP के सम्मुख रखी थी जिस पर कोई अमल नहीं किया हो पाया अब SHO साहब ने दोबारा कहा है तो हम देखेंगे कि कब तक SHO साहब अपने कथन को पूरा करते हैं पूरा भी होगा या फिर ये सिर्फ़ काग़ज़ों में ही दब कर रह जाएगा । 

 

error: Content is protected !!