सलाम कीजिए आली जनाब आये हैं,,,मात्र दो दिन बाक़ी हैं आली जनाब को चुन्ने के लिये, जी हाँ हम बात कर रहे हैं दिलशाद कालोनी ABDE ब्लॉक में RWA के जनाबों को चुन्ने की,जनाबों के इंतख़ाब के लिए पर कालोनी में ग़ज़ब का माहौल है, शुक्र ये है कि जो यहाँ से आशियाना बैच कर चले गये हैं उनको ये वोट डालने का हक़ नहीं है काश अगर ऐसा होता तो कई गाड़ियाँ लगी होतीं यहाँ से अपना आशियाना छोड़ कर जाने वालों को लाने के लिए, कोई बड़ी बात नहीं शायद कोई सोनू सूद को भी एप्रोच कर लेता कि भैया कुछ मदद करो आली जनाब का चुनाव है कुछ हेलीकॉप्टर या यातायात की व्यवस्था कराओ? अब मुद्दे पर आते हैं।
सीनियर सिटीज़न के अलम बर्दार और पैरोकार सताल तोमर उर्फ़ मास्टरजी ने newsip को भेजे गये एक संदेश में फ़रमाया है कि उनकी सरपरस्ती में उप्रानि (R) जिसके कालोनी में तक़रीबन 60% वोटर हैं उनकी एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे सभी साथियों ने एक सुर में ये प्रस्ताव पास किया कि कॉलोनी की सुरक्षा,कॉलोनी में हो रहे विकास व आरडब्ल्यूए फंड को सुरक्षित रखने व बढ़ाने के Adv दीपक ठाकुर के सार्थक प्रयास को देखते हुए सभी ने पूर्ण समर्थन श्री ठाकुर के पैनल को दिया।आरडब्ल्यूए चुनाव में उत्तर प्रदेश के लगभग 60% वोटर हैं,जिनको एक मत वोट डालने के लिए डोर टू डोर संगठन जागरूक करेगा–सतपाल तोमर (कोषाध्यक्ष) उ. प्र. नि.वि.समिति(आर)