दिल्ली : RWA दिलशाद कालोनी ABDE ब्लॉक में चुनाव को हुए और चुनावी नतीजों को जारी किए हुए कल आठ दिन हो जाएँगे , चुनाव के नतीज़ें चुनाव कमिश्नर द्वारा घोसित किए जा चुके हैं, जीतने वाले पैनल द्वारा पूरी कालोनी में विजय यात्रा भी निकाली जा चुकी है, पर शपथ ग्रहण की रस्म अदायगी अभी तक पूरी नहीं हुई है, इसके अलावा हारने वाले पैनल द्वारा जीतने वाले पैनल को सत्ता हस्तांतरण भी अभी नहीं हुआ है, बैंकों में जमा FD, बैंक अकाउंट के नगदी एवं निकासी के लिए सूचना एवं कई अन्य काम होना अभी बाक़ी हैं। कुल जमा खर्च ये है कि अभी RWA की जीत महज़ चुनावी नतीजों तक ही सीमित हो पाई है।
पिछले तक़रीबन सात आठ दिनों से जीते हुए उम्मीदवार को चार्ज ना मिलने का ग़ुस्सा धीरे धीरे भड़क रहा था और अब इस भड़क रहे लावा ने ज्वालामुखी की शक्ल अख़्तियार कर ली है , खबर लिखे जाने तक हमारे विश्वसनीय सूत्रों ने पेशनगोई की है कि बहुत मुमकिन है कल RWA दिलशाद कालोनी का टेम्प्रेचर बहुत हाई रह साकता है नौबत यहाँ तक आ सकती है ये ज्वालामुखी किसी भी समय फट सकता है।
खबर लिखे जाने तक हमारे सूत्रों ने बताया है कि बहुत ही उच्च स्तरीय बैठक चल रही है जिसमें रणनीति बनाई जा रही है, कुछ भी हो सकता है इसलिए प्रशन्ना पार्क के आस पास रहने वालों को सलाह दी जाती है कि अपना ध्यान ख़ुद रखें ।