पूर्वी दिल्ली : RWA और नगर निगम द्वारा आज दिलशाद कालोनी ABDE ब्लॉक में कालोनी वसियों को हाउस टैक्स में बड़ी राहत देने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया था जिसके मुताबिक़ वो सभी कालोनी के वासिंदे नगर निगम द्वारा दी जा रही हाउस टैक्स में छूट का फ़ायदा उठा सकते थे जिनका हाउस टैक्स एक तवील अरसे से नहीं भरा गया है, सरकार कि तरफ़ से इस तरह से वन टाइम हाउस टैक्स जमा कराने के लिए रियायत का का एलान किया गया था।
इस बारे में और मज़ीद इत्तला देते हुए RWA के सदर ज़नाब R K शर्मा ने हमारे नग़मा निगार से गुफ़्तगू में फ़रमाया , हम अपनी कालोनी वसियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही हर उस स्कीम को पहुँचायेंगे जिससे उनको ज़्यादा से ज्यादा फ़ायदा मिल सके और आज का ये कैम्प भी उसी कड़ी का एक हिस्सा है, कालोनी में लगने वाले इस कैम्प में सुबह से ही भीड़ देखी जा रही थी ज्यादा से ज़्यादा नागरिकों ने इस में हिस्सा ले सकें इसी वजह से कालोनी में लगभग एक हफ़्ते पहले से लाउड स्पीकर से ऐलान भी कराया जा रहा था जिसका असर आज देखने को मिला, जैसे ही कैम्प की शुरुआत हुई लोगों ने आना शुरू कर दिया और अपने पेंडिंग काम को अंजाम तक पहुँचाया . हमारे RWA कार्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार 125 मामलों को पूरी तरह से निपटाया गया ..
इस काम को अंजाम देने के लिए दिल्ली नगर निगम शाहदरा ज़ोन से दो अफ़सरान और RWA कालोनी की तरफ़ से दो कारकुनैन की टीम ने इस पूरे काम को अंजाम दिया । RWA ने इन सभी के खाने और चाय पीने के इंतज़ाम में RWA के फंड से एक पाई का भी इस्तेमाल नहीं किया गया . बल्कि जाती तौर पर इस खर्चे को अंजाम दिया गया …हम एक बार फिर अपने कालोनी के नागरिकों को याद दिलाना चाहते हैं कि पुरानी हारी हुई RWA टीम ने अभी तक जीतने के बाद भी हमे चार्ज नही दिया है चार्ज देने और अपनी हार मानने की जगह उन्होंने कोर्ट में मामला डाल दिया है जबकि माहिरीन का ऐसा मत है कि कोर्ट का इस मामले से दूर दूर तक कोई लेना देना नही है।