Message here

दिलशाद कॉलोनी में RWA की AGM: नागरिकों ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रियाएं

पूर्वी दिल्ली की दिलशाद कॉलोनी में RWA द्वारा आयोजित वार्षिक आम बैठक में नागरिकों ने अपनी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं। इस दौरान, RWA के महासचिव ने बताया कि अमन फाउंडेशन और प्रोवासी NGO ने अपने वादे पूरे किए।

NHPC Display

*RWA की उपलब्धियां:*

– BSES की बाउंड्री वाल करा दी गई
– CCTV कैमरे लगाने में नागरिकों का वित्त सहयोग रहा
– दिल्ली जल बोर्ड के JE को बुला कर पानी की पाइप लाइन डलवाई गई
– MLA के विधायक फण्ड से सीवर लाइन डलवा दी गई
– मेडिकल कैम्प में लगभग 250 नागरिकों के लिए निशुल्क स्वास्थ सेवायें उपलब्ध कराई गईं

*RWA की चुनौतियां:*

– कुछ प्रॉपर्टी डीलर्स ने कॉलोनी को गंदा बनाया हुआ है
– कुछ लोग अपना गंदा कूड़ा MCD की गाड़ी में फैंकते हैं
– अवैध निर्माण और पार्किंग की समस्या

*RWA का वित्तीय वर्ष का लेखा जोखा:*

– गार्डों की सैलरी पर 15.72 लाख रुपये का खर्च
– निवासियों से 12.85 लाख रुपये का चंदा
– RWA के पास 75.13 लाख रुपये की FD

*नागरिकों की अपेक्षाएं:*
– स्वच्छता और सुरक्षा में सुधार
– पार्किंग और यातायात की व्यवस्था
– अवैध निर्माण पर रोक

error: Content is protected !!