पूर्वी दिल्ली: 11 दिसंबर 2023, दिलशाद कॉलोनी के B ब्लॉक वाले पुलिस बूथ पर हरियाणा नंबर की एक गाड़ी ने एक बच्चे और उसके पिता पर गाड़ी चढ़ा दी, और भागने लगी। सामने आ रहे राजेश ठाकुर ने उसे रोका और पूरे मामले को निपटाया। बच्चे और उसके पिता को इलाज के लिए भेज दिया गया है।
ड्राइवर को जब रोकने की कोशिश की गई उसने बदतमीजी करते हुए कहा, “यह रोड है, एक्सीडेंट तो होता ही रहता है। रोड पर चलने को जो थोड़ी बहुत जगह थी वह भी बंद हो गई है। अब इस तरह की घटनाएं सुनने को मिलती रहेंगी।” समाचार पत्र की कॉलोनी वासियों से अपील है कि वे अपने बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखें। ये न सोचें कि RWA है तो कॉलोनी की व्यवस्था बनी रहेगी।
कुछ ऐसी भी खबर आ रही है कि RWA और दीपक ठाकुर वाले कोर्ट केस में RWA की लापरवाही के कारण कोर्ट ने RWA पर ३००० रुपये का जुर्माना डाला है जुर्माने की पुष्टि RWA के सदस्य ने की है। अब देखना ये होगा कि इस जुर्माने कि रक़म RWA के अलग अलग सदस्य जो एक ही केस में अलग अलग पार्टी बन कर लड़ रहे हैं वो अपनी जेब से देते हैं या फिर कालोनी के फंड से । लोग ये सवाल उठा रहे हैं कि अगर किसी लापरवाही की वजह से ये जुर्माना लगा है तो फिर उस लापरवाही करने वाले की जेब से ही देना चाहिएँ ना की पब्लिक के पैसे से।
अब पहले की RWA ने 75,000 रुपये का कोई हिसाब नहीं दिया तो यह RWA भी कम से कम एक लाख का हिसाब न दे तो कोई बात तो नहीं होनी चाहिए, क्योंकि दो RWA के सदस्य जो पहले की RWA में सदस्य थे वो इस RWA में भी सदस्य हैं।
इस RWA की सबसे अच्छी मुहिम थी रोडों के दोनों तरफ से गाड़ी को हटवाना, उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, पर क्या रोड से गाड़ी हटवा कर रोडों को और घेर लेना सही ठहराया जा सकता है? ज़रा सोचिए।