पूर्वी दिल्ली , पिछले दिनों एक खबर ज़ोर शोर से प्रकाशित एवं प्रसारित हुई थी, जिस में ऐसा कहा गया था कि सरकारी फ़रमान के मुताबिक़ अब रिहाश्यी इलाक़ों में प्रॉपर्टी डीलर्स अपने कार्यालय नहीं चला सकेंगे, NewsIP को दिलशाद कालोनी ABDE ब्लॉक की RWA की तरफ़ से कालोनी के सभी प्रॉपर्टी डीलर्स के पास एक परवाने पर साइन कराए जाने की प्रतिलिप हाथ लगी है , जिस में कहा गया है कि रविवार को SHO सीमापुरी के साथ एक अति आवश्यक मिटिग के लिये सभी डीलर्स RWA कार्यालय में हाज़िर हों।
उपरोक्त विषय में समाचार पत्र ने SHO सीमापुरी से वार्तालाप की और समझना चाहा कि आख़िर मामला क्या है ? बताया गया क्योंकि SHO को मीडिया में ऑपचारिक बयान देने के लिए अधिकार प्राप्त नहीं है इसलिए इस बारे में कोई भी कमेंट्स करने के लिए में अपनी असमर्थता ज़ाहिर करता हूँ।
हमने पूरे मामले को समझने के लिए RWA के प्रेसिडेंट को कॉल किया और समझना चाहा कि मामला क्या है, किस विषय को ले कर इस मीटिंग को बुलाया गया है ? शर्मा जी फ़रमाया ऐसा कोई भी मामला मेरे संज्ञान में नहीं है , मुझे तो आप ही बता रहे हैं कि मीटिंग बुलाई गई है, जब उन्हें बताया गया कि पूरी कालोनी में RWA की तरफ़ से सभी प्रॉपर्टी डीलर्स से एक सर्कुलर पर साइन कराया जा रहा है, आपने फ़रमाया कि मेरे संज्ञान में नहीं है, क्या आप बता सकते हैं कि उस सर्कुलर पर किस के साइन हैं ? हमने उन्हें बताया कि RWA सचिव के साइन हैं।
ऐसा लग रहा है कि RWA टीम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है या फिर एजेंडे को साथियों के साथ साझा नहीं किया जाता, वैसे RWA में सबसे ज़्यादा मनोनीत करने वाले सदस्यों का दबदबा रहता है, जनता ऐसा कहने लगी है कि हमने जिन लोगों को चुना था वो ऐक्टिव नहीं हैं बल्कि नेतागीरी की बैकग्राउंड से आने वाले सदस्य काफ़ी ऐक्टिव हैं।