Message here

RWA चुनाव के लिए एक पैनल ने अपने उम्मीदवार घोषित किए कोई भी अल्पसंख्यक नाम शामिल नही

पूर्वी दिल्ली : दिलशाद कालोनी RWA , ABDE चुनाव 11 सितंबर को होने जा रहे हैं, चुनाव के नामांकन की परक्रिया जारी है, एक पैनल ने अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची newsip को उपलब्ध कराई है जो इस प्रकार है।

1-अध्यक्ष पद हेतु सुंदर सिंह गुसाईं
2-वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु चतुर सिंह(एडवोकेट)
3-उपाध्यक्ष पद हेतु नीलम भंडारी(नीतू)
4-महासचिव पद हेतु दीपक ठाकुर(एडवोकेट)
5-सचिव पद हेतु रविंद्र कुमार राठी
6-संयुक्त सचिव पद हेतु सुरेश बिष्ट
7-कोषाध्यक्ष पद हेतु राजेश पांडे

अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में और कितने पैनल बनते हैं या कितने और उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल करते हैं। इस पैनल की मज़ेदार बात ये है की इस कालोनी से कोई भी अल्पसंख्यक उम्मीदवार का नाम इस सूची में शामिल नहीं है।

error: Content is protected !!