Message here

PLL को ‘सेवा सम्मान 2024’ से नवाजा गया

नई दिल्ली, 14 दिसंबर 2024, पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड (PLL) को उसकी CSR पहलों के लिए सेवा भारती द्वारा आयोजित ‘सेवा सम्मान 2024’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने PLL के निदेशक (तकनीकी) श्री प्रमोद नारंग और GGM एवं अध्यक्ष (BIS & HR) श्री संजीबन देब रॉय को डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र, नई दिल्ली में प्रदान किया।

महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता पर जोर

PLL ने ‘अपराजिता’ कार्यक्रम के तहत सेवा भारती का सहयोग किया है। इस पहल का उद्देश्य वंचित बालिकाओं को सशक्त बनाना है। इसके तहत उन्हें आवासीय सुविधाएं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, कौशल प्रशिक्षण और मानसिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि उनका समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।

PLL की इस पहल ने न केवल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया है बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

error: Content is protected !!