Message here

पार्षद को रिपोर्ट करेंगे ना कि RWA के महासचिव को-निगम उपायुक्त

पूर्वी दिल्ली: शाहदरा नगर निगम के उपायुक्त संजीव मिश्रा ने NewsIP से वार्तालाप में बताया है कि उनके पास लगभग साड़े तीन सौ कालोनियाँ हैं, जिनमें बड़ी से बड़ी शिकायतों और अतिक्रमणों को हटाने का कार्य किया जा रहा है। जिस भी कालोनी में राउंड होता है मेरे अधिकृत ग्रुप में उसकी सूचना दे दी जाती है,अब अगर RWA RWA (Resident Welfare Association)वाले ये सोचें कि में उनको ही रिपोर्ट करता रहूँ या उनके कहने से चलूँ तो ये नामुमकिन सा काम है, क्यूँकि हम इलाक़े के स्थानीय पार्षद को रिपोर्ट करेंगे ना कि RWA को।
दिलशाद कालोनी के ABDE ब्लॉक की समस्याओं को लेकर संजीव मिश्रा पर ABDE ब्लॉक की RWA द्वारा गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। RWA के महासचिव श्री विनोद नायर ने NewsIP से वार्तालाप में बताया कि उनकी टीम और वह उपायुक्त महोदय संग लगातार कॉल करते हैं, लेकिन उनके कॉल का कोई जवाब नहीं मिलता है और न ही वे किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए कोई कदम उठाते हैं।
कालोनी की RWA ने कॉलोनी की सड़कों पर बेतरतीब खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए प्रसाशन और पुलिस के सामने आवाज़ उठाई है, ताकि पैदल चलने वालों और आने जाने वालों को सही रास्ता मिल सके। हाल ही में दिल्ली पुलिस के साथ संवाद में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था।

NewsIP द्वारा अधिकारियों के संज्ञान में ये लाया जाता है कि पहले कालोनी में आग लगने के कारण कई लोग जिंदा ही जल गए थे, क्योंकि सड़क पर खड़ी गाड़ियों की वजह से दमकल की गाड़ियों को आगे बढ़ने का कोई रास्ता नहीं मिला था, जिससे कई लोगों ने अपनी जानों को गंवा दिया। कालोनी में अक्सर आग लगने की घटनायें होती रहती हैं।प्रशासनिक अधिकारियों का इतने गंभीर मुद्दे को गंभीरता से ना लेना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है ?

error: Content is protected !!