Message here

NTPC के CMD पद के लिए शॉर्टलिस्टिंग जारी, ‘तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा’ की एंट्री!

Bpcl_baner_blue

नई दिल्ली: भारत की प्रमुख ऊर्जा कंपनी NTPC के CMD (चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर) पद के लिए PSEB (पब्लिक एंटरप्राइज सेलेक्शन बोर्ड) द्वारा शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया जोरों पर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस पद की रेस में तीन दमदार उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं, जिनके कारण कहा जा रहा है कि यह चयन प्रक्रिया ‘तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा’ वाली कहावत को सच साबित कर सकती है।

हालांकि, इन तीन शीर्ष उम्मीदवारों के नाम  NewsIP के पास है  पर अभी अपने पाठकों के साथ साझा करना उचित नहीं होगा, लेकिन सूत्रों के अनुसार, इनका ताल्लुक उत्तराखंड, दिल्ली और गुजरात से है। तीनों ही उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में अनुभवी और दिग्गज माने जाते हैं, जिससे मुकाबला कड़ा होने की पूरी संभावना है।

REC_result

PSEB की प्रक्रिया अंतिम चरण में
सूत्रों के मुताबिक, PSEB शॉर्टलिस्टिंग के अंतिम दौर में है, और संभवतः इस माह के अंत तक सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आधिकारिक निमंत्रण भेजे जाने की उम्मीद है। इस प्रक्रिया के बाद ही साफ़ होगा कि NTPC के नए मुखिया की कमान किसके हाथ में जाएगी।

ऊर्जा क्षेत्र में बदलाव की उम्मीद
NTPC के नए CMD की नियुक्ति ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकती है। कंपनी भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी होने के कारण रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, और इसके नेतृत्व में आने वाले बदलाव का प्रभाव देश की ऊर्जा नीतियों पर भी पड़ सकता है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि इन तीन मजबूत दावेदारों में से कौन बाज़ी मारता है, या फिर इस मुकाबले में कोई नया नाम उभरकर सामने आता है!

error: Content is protected !!