Message here

NHPC के शेयरस ने मार्केट में लगाई छलांग सर्वोच ऊँचाई पर पहुँचा NHPC का शेयर

नई दिल्ली : शेयर मार्केट के बारे में अक्सर ये माना जाता है कि जब भी BSE या NSE के सेन्सेक्स में उछाल आता है तो कम्पनियों के शेयर  उछाल मारते हैं, पर हर कम्पनी के शेयर उछाल मारें ये ज़रूरी नही होता लेकिन यदि PSUS की किसी कम्पनी में उछाल आता है तो उसके पीछे एक बड़ा ऐनालयसिस होता है, कम्पनी के प्रबंधन से ले कर कम्पनी को भविष्य में मिलने वाले प्रोजेक्ट भी शामिल होते हैं।

हाल ही में दिल्ली पूरे देश में बिजली के संकट की हो हल्ला के बाद हाइड्रो पावर जेनरेट करने वाली कम्पनी NHPC के शेयर ने मार्केट में छलांग लगाई है ५२ सप्ताह के सबसे ऊँचे सूचकांक तक पहुँचने में इस शेयर ने कामयाबी हासिल की है ,इस छलांग के पीछे NHPC के मैनज्मेंट के साथ साथ NHPC की झोली में भविष्य में आने वाले कई प्रोजेक्ट भी हैं, जिसे खुद कम्पनी के CMD अभय कुमार सिंह के सफल नेत्रत्व के रूप में देखा जा रहा है। भविष्य में NHPC को कितने  प्रोजेक्टस मिलने वाले हैं और उनकी कुल क़ीमत क्या होगी ये हम अपनी अगली रिपोर्ट में प्रदर्शित करेंगे।

error: Content is protected !!