NBCC निदेशक परियोजना की ख़ाली पोस्ट को भरने के लिए पब्लिक एंटर्प्रायज़ेज़ सिलेक्शन बोर्ड ने २५ जून को दस उम्मीदवारों को फ़रमान जारी किया है, इस फ़रमान में बोर्ड ने ७ जुलाई तीन बजे इन सभी उम्मीदवारों के साथ साथ NBCC के CMD ज़नाब P K गुप्ता को भी हाज़िर रहने के लिए गुज़ारिश की
है।