नई दिल्ली : NBCC के सीएमडी पद के लिये इस महीने की 21 तारीख़ को PESB ने नो उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया है, जिन भाग्यशाली प्रतिभाओं को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं।1-Tadi Lakshmi Narayan Reddy (MD) HSCL 2-K.P. Mahadeva Swamy (DIR. Commercial) NBCC 3- Mahesh Chand Bansal (Sr.Ex.Director)NBCC 4- Mritunjay Pratap Singh (ED) Rail Vikas Nigam Ltd. 5- Saroj Kanta Patra (ED) Rail Vikas Nigam Ltd 6- Anil Kumar Gupta (ED) Airport Authority of India Limited. 7- Akash Gupta (ED) CCIL 8-Yatendra Kumar (Additional GM) IRSEE 9- Rajesh Kumar Pathak (Secretary) TDBI.
अब देखना ये होगा NBCC की कमांड किसके हाथ में जाती है, सूत्रों का कहना है कि इस में ऐसे नामों को भी जगह दी गई है जिन पर कुछ इल्ज़ामात हैं।