Message here

NBCC के सीएमडी के लिए सामने आये नाम जल्द जारी होगा PESB का हुक़नामा।

नई दिल्ली : NBCC इंडिया लिमिटेड के वर्तमान CMD का कार्यकाल इसी साल कुछ महीने  में पूरा होने जा रहा है, NBCC के सीएमडी पद को भरने के लिये PESB विज्ञापन निकाल चुका है, हमारे उच्च सूत्रों ने बताया है कि आवेदन करने वालों की शॉर्टलिस्टिंग कर ली गई है, PESB का एक बड़ा अफ़सर दिल्ली में नहीं है उसके आते ही शॉर्टलिस्टिंग उम्मीदवारों को बुलावा भेज दिया जाएगा।

जिन उम्मीदवारों को बुलावा भेजा जाना है उनके नाम अपने पाठकों के साथ शेयर नहीं कर सकते हैं पर हमारी सूचना के मुताबिक़ तक़रीबन 9 से 12 भाग्यशाली इस क्रम में शामिल हो सकते हैं , जिस में NBCC से तीन नाम,एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड से कुछ नाम, RVNL से कुछ नाम और कुछ नाम विभिन्न मंत्रालयों से हैं, जैसे ही बड़े अफ़सर इन नामों की शॉर्टलिस्टिंग पर अपनी मुहर लगा देंगे हम सूची अपने पाठकों के साथ शेयर कर देंगे। 

 

 

error: Content is protected !!