चश्मे में सिर्फ़ फ्रेम- देखने वाला शीशा ग़ायब-मित्र मंडल
दोनों तरफ़ है आग बराबर लगी हुई , कौन सा पैनल जीतेगा ये मुक़द्दर कि बात है।
पूर्वी दिल्ली : आज दिलशाद कालोनी RWA -ABDE ब्लॉक के चुनाव प्रचार प्रसार का आख़िरी दिन है,समाजिक संस्था मित्र मण्डल ने चश्मे के चुनाव निशान पर प्रहार करते हुए कहा है कि पिछले पाँच सालों से बिना चश्मे में खूब पैसा लूटा गया और अब जब RWA का चुनाव आया तो चुनाव लड़ने के लिए चश्मा पहन लिया और चश्मा भी ऐसा जिस में सिर्फ़ फ्रेम ही फ्रेम है देखने वाला शीशा ग़ायब है, अब कालोनी वासी समझ सकते हैं कि जिस शीशे का सिर्फ़ फ्रेम ही फ्रेम हो उसमे देखने वाला शीशा ना तो हो उस चश्मे का इस्तेमाल क्या होगा।
उपरोक्त विषय में RWA के सचिव (व्यवस्थापक) दीपक ठाकुर ने हमारे Admin Editor से फ़ोन पर कहा , जो भी लोग या संघटन इस तरह की बात कर रहे हैं उनका लिंक बाहरी शक्तियों से है जो केवल और केवल AGM में आ कर हल्ला गुल्ला करते हैं, चश्मा पारदर्शिता का प्रत्येक है।