दिल्ली एनसीआर, 10 दिसंबर 2023: गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला पुलिस कांस्टेबल पर उसके पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं पुलिस जानकारी के मुताबिक़ पति ने शिकायत की थी कि उसकी पत्नी बिना उसे तलाक दिये दूसरे से शादी करने की साजिश रच रही है। पति का ये भी कहना है कि उसकी पत्नी आज जो भी मुकाम हासिल किया है ,वो सिर्फ़ मेरी बदौलत है ।
पुलिस के अनुसार, महिला कांस्टेबल ने इन आरोपों को झुठलाते हुए कहा है कि उसका अभी किसी से शादी करने का इरादा नहीं है और वह सिर्फ एक दोस्त के साथ फ्रेंडशिप में है। उस ने यह भी कहा है कि अगर भविष्य में उसे शादी करनी होगी, तो वह सब की सहमति से ही होगी।
पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद सभी पक्षों को बुलाकर तहकीकात की और फिर सभी को समझाकर घर भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कोई अपराध नहीं हुआ है और यह एक पारिवारिक विवाद है, जिसे सुलझाने का प्रयास किया गया है।
पाठकों को याद दिला दें कि उत्तर प्रदेश में पूर्व में भी इस तरह की कई घटनायें सामने आईं हैं जिन में पति ने अपनी पत्नी पर शादी के बाद उसे पड़ाई का अवसर देने और उसका साथ देने एवं उसकी सरकारी नौकरी में लग जाने के बाद पति को छोड़ कर दूसरों के साथ ILU ILU करने के आरोप लगाए हैं । जिस में SDM ज्योति मोरया का प्रकरण काफ़ी चर्चाओं में रहा था । NewsIP पर और न्यूज़ पड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें।