पूर्वी दिल्ली : दिलशाद कालोनी ABDE ब्लॉक में हाल ही में खुले शराब के ठेके पर सील लगा दी गई है , पिछले दिनो कालोनी के नागरिकों, मित्र मंडल संस्था एवं RWA ने ठेके के खुलने का ज़बरदस्त विरोध किया था, उपरोक्त विषय में RWA कोर्ट में गया और कोर्ट के आदेश के बाद इस ठेके को सील कर दिया गया, ठेके के सील होने पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है, कालोनी में समाजिक लोगों ने इस कदम का स्वागत किया है तो वहीं शोक फ़रमाने वालों में ग़म की लहर है।