Message here

जौनपुर फायर सर्विस स्टेशन का लोकार्पण जिलाधिकारी, एसपी एवं विधायक ने संयुक्त रुप से बटन दबाकर किया।

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के जमालापुर रायपुर में नवनिर्मित अग्निशमन केंद्र का लोकार्पण शुक्रवार की शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए वर्चुअल लोकार्पण के बाद विधायक, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से बटन दबाकर किया।

2022 में अग्निशमन केंद्र का प्रशासनिक भवन 11 हजार स्क्वायर फीट में बनकर तैयार हुआ। यह प्रशासनिक भवन जी प्लस वन सुविधा से लैस होगा
जबकि दो करोड़ रुपए की लागत से 24 परिवारों के लिए अग्निशमन कर्मियों के लिए आवासीय भवन का निर्माण चालू है जो 6 माह के भीतर बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा। प्रशासनिक भवन में दो सीएफओ आवास भी बनवाया गया है।

मड़ियाहूं विधानसभा के विधायक डॉ आर के पटेल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री द्वारा जो अग्निशमन केंद्र का लोकार्पण किया गया है उससे जनता को भारी लाभ मिलेगा। अब तक अग्नि से खेतों खलिहानों में जो नुकसान पहुंच रहा था अब सूचना पर तुरंत अग्निशमन के जवान गांवो में पहुंचकर त्वरित राहत देते हुए आग बुझाने का कार्य करेंगे।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि केराकत, बदलापुर एवं मड़ियाहूं में आज एक साथ तीन अग्निशमन केंद्रों का लोकार्पण किया गया है।

इस मौके पर अपना दल एस विधायक डॉक्टर आरके पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामविलास पाल, चंद्रप्रकाश सिंह पप्पू, अपना दल एस जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल, मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं श्रीमती अर्चना ओझा क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह, एसओ दिव्य प्रकाश सिंह रहे है।

error: Content is protected !!