नई दिल्ली : ब्लॉक 47, 45, 49 ईस्ट पटेल नगर, झील वाला पार्क के निवासी दिल्ली नगर निगम, टाटा पावर लिमिटेड, पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (PWD), जल बोर्ड और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के व्यवहार से परेशान है। ज्ञात हो ईस्ट पटेल नगर, झील वाला पार्क की ब्लॉक 47, 45, 49 की सड़क पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (PWD) तथा पटरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आती है। क्षेत्रीय निवासी अशोक लालवानी ने इस संवाददता को बताया यह सड़क कालोनी की मुख्य सड़क है जो आगे टैंक रोड, करोल बाग़ की और जाती है। यह सड़क लगभग 8 महीने पहले ठीक-ठाक थी पर सबसे पहले जल बोर्ड आकर सड़क पर अपना सीवर लाइन डालने के लिए सड़क को खोदता है। पूरी सड़क पर सीवर लाइन डालने के बाद सड़क को दोबारा ना बनाकर कंक्रीट से सड़क पर पेच भर देता है इसकी शिकायत RWA सहित क्षेत्रीय निवासी जल बोर्ड को करने बाद भी कभी जल बोर्ड के अधिकारी शिकायत की और ध्यान नहीं दिया।
क्षेत्रीय निवासी अशोक लालवानी ने आगे बताया लगभग 6 महीने पहले टाटा पावर लिमिटेड ने अपनी केबल डालने के पटरी को तोड़कर केबल डाली जिसे आज तक दिल्ली नगर निगम ने पटरी नहीं बनाई जिस कारण यहां चलना मुश्किल हो रहा है साथ ही सड़क खुदी हुई होने के कारण यहां से धूल उड़ती रहती है जिसे क्षेत्रीय घरों मैं धूल जाती है जिस घर मैं वरिष्ठ नागरिक हैं उनको सबसे अधिक सास लेने मैं परेशानी होती है। अशोक लालवानी आगे बताते हैं इस सड़क पर जाम ना लगे इसलिए दिल्ली यातायात पुलिस ने एक तरफा बना रखा है पर इस नियम को यहाँ बाहर से आने वाले यातायात कोई नहीं ध्यान रखता जिस कारण यहां अक्सर जाम की हालात हो जाती है जैम के बाद जो शोर होता है उससे क्षेत्रीय निवासी बेहद परेशान है साथ ही इस सड़क के बाहर कुछ मुख्य बाज़ार है जिसके कारण वहां आने वाले अपनी गाड़ी यहां खड़ी करके चले जाते हैं जिस कारण क्षेत्रीय निवासियों का झगड़ा अक्सर होता रहता है इस और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को शिकायत करने पर भी कोई ध्यान नहीं देते। इसी प्रकार ब्लाक 45 के आरम्भ मैं कुछ खाने पीने की दूकान खुल गए है जिससे गंदगी के साथ साथ असामजिक तत्व आकर यहां मोबाइल, चैन की झपटा मारी करते हैं। क्षेत्रीय निवासियों का सभी विभागों, क्षेत्रीय विधायक जो की दिल्ली सरकार मैं मंत्री भी हैं और क्षेत्रीय निगम पार्षद जो की दिल्ली की मेयर भी हैं उनसे अनुरोध है जल्द से जल्द इस समस्या का निपटारा करवाएं।