HSCC India Ltd. के पद मैनेजिंग डायरेक्टर के लिए (PESB)द्वारा बारा उम्मीदवारों को ख़िताब के लिए हाजरी का हुक्म
HSCC India Ltd. हॉस्पिटल सर्विस कंसलटेंसी कॉर्परेशन लिमिटेड मिनी रत्ना भारत सरकार नॉएडा के पद मैनेजिंग डायरेक्टर के लिए (PESB) ने बारा उम्मीदवारों को चयनित कर इंटर्व्यू के लिए इस माह की २५ तारीख़ को दोपहर दो से पाँच बजे के बीच कमरा नो ३१३ में हाज़िर होने के हुक्म जारी किया है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन बारा उम्मीदवारों को बुलाया गया है।
इन सभी उम्मीदवारों को अपने सभी दस्तावेज़ों के साथ हाज़िर होने को कहा है, अभी पाठक ये सोचेंगे कि ये तो एक साधारण प्रक्रिया का हिस्सा है हर बार उम्मीदारों के चयन में इसी तरह की परिक्रिया अपनाई जाती है तो इसमें नया क्या है ? अपने पाठकों के इस सवाल का जवाब हम देने की कोशिस करते हैं, समय की सुई को थोड़ा पीछे ले जाते हैं,आपको याद होगा की NBCC के निदेशक परियोजना के लिए PESB ने रिक्त पदों को भरने के लिए चयनित उम्मीदवारों को इंटर्व्यूज़ के लिए बुलाया था उन सभी उम्मीदवारों को PESB ने अपने आदेश में ये कह कर रिजेक्ट कर दिया था कि कोई भी उम्मीदवार NBCC के निदेशक प्रोजेक्ट के लिए काबिल नही है.
अब देखना ये होगा कि HSCC के MD पद के लिए कौन उम्मीदवार फ़र्स्ट आता है और HSCC के रिक्त पद की पूर्ति करता है ?