उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने बिजली विभाग के दफ्तर पर प्रदर्शन किया और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी ने कहा कि बिजली की अघोषित कटौती से जनता परेशान है और सरकार वितरण में कोई सरोकार नहीं रखती।
उन्होंने कहा कि सरकार बुलडोजर और अल्पसंख्यकों को डराने में व्यस्त है, लेकिन बुनियादी सवालों पर आंखें मूंदे बैठी है। कांग्रेस जनता को राहत दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन करेगी अगर सरकार ने बिजली कटौती से राहत नहीं दी।
प्रदर्शन में अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष सलीम अहमद, युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष आसिफ सैफी, पूर्व प्रवक्ता नरेंद्र शर्मा, पूर्व महापौर प्रत्याशी पुष्पा रावत, मास्टर मंतराम नागर, पीसीसी सदस्य सुरेंद्र शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस ने राज्यपाल से बिजली की अघोषित कटौती से राहत दिलाने और सरकार को जनता के प्रति जवाबदेही बनाने के लिए आग्रह किया।