EESL के MD पद पर पावर PSU के एक उम्मीदवार की नियुक्ति लगभग तय, ऊर्जा सेक्टर के पंडित जानते हैं कैसे लगाना है नियुक्ति का भोग
नई दिल्ली : ऊर्जा सेक्टर के PSUS के निवेश से निर्मित EESL के MD पद के लिए आवेदन करने वालों की संख्या लगातार बड़ती जा रही है, सूत्रों के मुताबिक़ खबर लिखे जाने तक कुल २५ उम्मीदवार अपना आवेदन कर चुके थे, इस पद के लिए आवेदन प्राप्ति की आख़री तारीख़ १५ मई २०२२ है।फ़िलहाल इस पद पद पर POWERGRID के अरुण मिश्रा जी पदासीन हैं जिनका कार्यकाल सितम्बर में पूरा हो रहा है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों EESL के दो अधिकारी आपस में भिड़ गए थे जिस वजह से एक अधिकारी ख़ुद अपना इस्तीफ़ा दे कर चले गए थे और दूसरे अधिकारी को लम्बी छुट्टी पर भेज दिया गया था, उसके बाद MD के रिक्त पद को भरने के लिए आवेदन माँगे गए थे, सूत्र ये बता रहे हैं कि जिस तरह का कम्पनी का स्ट्रक्चर है उस में कोई भी IAS, IRS, IPS अधिकारी के आने की उम्मीद ना के बराबर है।
पिछले दिनो EESL के अधिकारी या कर्मचारियों की नियुक्ति को ले कर REC के एक अधिकारी पर उँगलियाँ उठी थीं आरोप ये भी लगे थे कि बिना उनकी अनुमति किसी की भी नियुक्ति करना ना मुमकिन था फिर चाहें कोई मेरिट पर ही क्यूँ ना आया हो। हमारे अति गोपनीय सूत्र ये बता रहे हैं की इस पद पर पावर सेक्टर के एक PSU के अधिकारी की नियुक्ति लगभग तय मानी जा रही है, पोर्टल के Admin Editor के साथ बातचीत में सूत्र ने उस अधिकारी और PSU का नाम भी बताया है, पर PSU और नियुक्त होने वाले अधिकारी के नाम का ज़िक्र करना पत्रकारिता के उन माप दंडो के ख़िलाफ़ होगा जिनको बचाय रखना हम अपनी ज़िम्मेदारी समझते हैं।