पूर्वी दिल्ली की दिलशाद कॉलोनी के ABDE ब्लॉक में एक दर्दनाक घटना प्रकाश में आई है। A-103 में रहने वाले एक पाँच साल से भी कम मासूम को कुत्ते ने मुँह पर काट लिया, जिससे बच्चे की जान पर बन आई है।
कालोनी के निवासियों का कहना है कि कालोनी के कुछ लोग अपना रोज़गार कुत्तों के बल पर चला रहे हैं। कुत्तों को शाम को खाना देना और उसके एवज में कुछ लेना उनका पेशा बनता जा रहा है।
आरडब्ल्यूए के एक पद अधिकारी ने बताया कि कुत्ते पकड़ने वाले संबंधित अधिकारी को इस बाबत कई बार सूचना दी गई है, पर किसी भी अधिकारी पर कोई असर नहीं हो रहा है।
इस घटना के बाद कालोनी के निवासी कुत्तों के आतंक से परेशान हो गए हैं। उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि कुत्तों को पकड़ने के लिए तुरंत कार्रवाई की जाए।