पूर्वी दिल्ली : नव नियुक्त गवर्नर और हाल ही में दिल्ली नगर निगम के आयुक्त की कमांड सम्भाल रहे ज्ञानेश भारती के बाद अब शाहदरा के नगर आयुक्त एम के मिश्रा भी एक्शन के मूँड में दिखाई दे रहे हैं, हाल ही में दिल्ली में एमसीडी के वार्ड परिसमन की एक लिस्ट शासन द्वारा जारी की गई है जिसमे नगर निगम के वार्डों में बहुत उलट फेयर किया गया है, बहुत से नेताओं के पार्षद बनने के सपने इस लिस्ट ने चकनाचूर कर दिये हैं तो वहीं बाक़ी बची कुची कसर इलाक़ों में अवैध निर्माण तो तोड़ कर पूरा कर दी जाएगी।
निगम के उपायुक्त ने वार्ड (34E) का निरक्षण किया और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने एवं हॉटिकल्चर में पार्क के रखरखाव के बारे में जानकारी दी, उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में बड़ी कार्यवाही देखने को मिल सकती है, जो भी अधिकारी लापरवाही करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। दिलशाद कालोनी में पिछले दिनों यो यो होटल के सील करने के बारे में उन्होंने कहा उसके बारे में भी जो उचित कार्यवाही होगी वो कि जाएगी।