Message here

हमारी माँगो को आगे बढ़ाने वाले को चुनें अपना लीडर-CSS Cader.

नई दिल्ली : CSS फ़ोरम 2023 के ऑनलाइन चुनाव अगले माह की एक और दो तारीख़ को ऑनलाइन डाले जाएँगे, इन चुनावों में वो सभी केडर अपने मत का ऑनलाइन प्रयोग कर सकेंगे जो अभी इस कैडर में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं ।

सूत्रों के मुताबिक़ इस बार कई नवयुवक CSS कैडर अपने नये लीडरस को चुन्ने से पहले कुछ बिंदुओं पर अमल करने का चुनाव में खड़े होने वाले पैनल और उम्मीदवारों से वादा चाहते हैं कि वो चुनाव जीतने के बाद कैडर के साथ हो रही नाइंसाफ़ी के लिए इंसाफ़ दिलाने के लिए आगे आयेंगे।

ऐसे ही CSS कैडर कुछ नवयुवक प्रतिभाओं से बात कि हमारे संवाददाता ने और पूछा कि आप सब की माँगे क्या हैं ?

newsip के संवाददाता से बातचीत में बताया गया कि हम अपने लीडरस चुनने से पहले निम्नलिखित माँगे प्रस्तुत कर रहे हैं ।

१- 2019 के बाद से LDCE एग्जाम नहीं हुआ है उसे तत्काल कराया जाये।

२-प्रमोशन ASO से SO नहीं हो रहा है उसे कराया जाये बहुत ज़्यादा बैकलॉग है उस बैकलॉग को क्लियर कराया जाये ।

३-NFU and OGAS CSS कैडर को मिलना चाहिए।

४-महिलाओं के लिए अच्छे क्रेच होना चाहिए।

५-opening of scope ९ साल से पहले होना चाहिये

CSS कैडर के एक बहुत ही सीनियर ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया देखिए हमने अपने जीवन में बहुत से चुनाव देखे हैं जो केडर ने लड़े हैं हम भी उस का हिस्सा रहे हैं , में सिर्फ़ इतना कहना चाहूँगा कि इस बार जो भी माँगे इन नवजवान बच्चों ने उठाईं है वो पूर्णता सही हैं , अब ये देखना होगा कि चुनाव में खड़े होने वाले पैनल और उनके लीडर CSS कैडर के चुनाव जीतने के बाद कितना सीरियस लेते हैं ।

error: Content is protected !!