Message here

महंगाई से राहत देने का फार्मूला केवल आम आदमी पार्टी को आता है

नई दिल्ली/हिमाचल : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज हिमाचल प्रदेश में ‘‘आप’’ पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई से राहत देने का फार्मूला केवल आम आदमी पार्टी को आता है। हिमाचल में ‘‘आप’’ की सरकार बनाओ, हम दिल्ली की तरह हिमाचल में भी महंगाई से राहत दिलाएंगे। दिल्ली में हमने सबका इलाज, बिजली-पानी और शिक्षा मुफ्त कर दिया है। हम मुफ्त में तीर्थ यात्रा व योग भी करा रहे हैं।

दिल्ली में महंगाई तो है, लेकिन हमारी सरकार की तरफ से दी जा रही सुविधाओं की वजह से लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है। आज लोग महंगाई से बहुत दुखी हैं, फिर भी इन्होंने दही, लस्सी, छाछ समेत खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी लगा दी। ऐसे तो अंग्रेज किया करते थे। दिल्ली में हमने भ्रष्टाचार खत्म कर और फिजूलखर्ची बंद कर पैसे बचाए और जनता को इतनी राहत दी है।अगर केंद्र सरकार, दिल्ली की तरह भ्रष्टाचार और फिजूलखर्ची खत्म कर दे, तो देश में जीएसटी बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि जीएसटी कम करनी पड़ेगी। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान ने हमें सबकुछ दिया है।

पिछले 75 साल में भारत को नंबर वन देश होना चाहिए था, पर हम पीछे क्यों रह गए? अगर इन्हीं पार्टियों और इन्हीं नेताओं के भरोसे देश को छोड़ दिया तो, ये देश को और पीछे कर देंगे। दिल्ली में ‘‘आप’’ की सरकार ने केवल पांच साल में वो काम करके दिखाया है, जो 75 साल में ये सारी पार्टियां मिलकर नहीं कर पाई। इसलिए लोग आम आदमी पार्टी की तरफ देख रहे हैं।

error: Content is protected !!