Message here

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर दिलशाद कालोनी में RWA बनाम मित्र मंडल

दोनों के प्रोग्राम एक ही दिन हैं महज़ आधे घंटे के फ़ासले से शुरू होंगे, कालोनी में RWA के चुनाव शुरू होने वाले हैं, इसलिए RWA भी कोई कसर नही छोड़ना चाहता वहीं दूसरी तरफ़ मित्र मण्डल भी अपने इस प्रोगार् में पूरी ताक़त झोंक रहा है।

पूर्वी दिल्ली : आज़ादी के अमृत महोत्वव के अवसर पर दिलशाद कालोनी ABDE ब्लॉक में RWA का सांस्कृतिक प्रोग्राम 13 अगस्त को पाँच बजे और मित्र मंडल संस्था का प्रोग्राम साड़े चार बजे आयोजित किया जाएगा।

दोनों में झंडा वितरण किया जाएगा जहां एक तरफ़ मित्र मण्डल द्वारा झंडा वितरण के साथ साथ सैनिटाइज़र का वितरण भी किया जाएगा वहीं दूसरी तरफ़ RWA के द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किया जाएगा।दोनों प्रोग्रामों के संयोजकों से कई बार ये पूछा गया कि क्या आपके प्रोग्राम में कोई नेता मंच पर दिखाई देगा ? पर समाचार के आँकलन तक  कोई जवाब नहीं मिला था । अब देखना ये है कि दोनों मंचों से आज होने वाले इन प्रोग्रामों में कोई राजनीतिक झलक देखने को मिलेगी या नहीं ? जबकि प्रोबासी संस्था आजादी के अमृत महोत्सव पर 15 अगस्त को एक परेड का आयोजन करेगी ।

error: Content is protected !!