NBCC के मालदीव प्रोजेक्ट में एक सनसनीख़ेज़ ख़ुलासा हुआ है, हमारे CVC सूत्रों के मुताबिक़ CVC द्वारा गठित तीन सदस्यों की IEM कमेटी ने CVC को लिखे एक पत्र में इस परियोजना में जारी किए गए टेंडर की जाँच CVC से कराये जाने और संबंधित अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने की सिफ़ारिश की है।
सूत्रों के मुताबिक़ मालदीव प्रोजेक्ट को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक़ इस प्रोजेक्ट में दो टेंडर अवार्ड होने थे, जिस में एक टेंडर पहले अवार्ड कर दिया गया बाद में दूसरे टेंडर को भी उसी पार्टी को अवार्ड किया जा रहा था, मामले की शिकायत की गई शिकायतकर्ता ने इल्ज़ाम लगाया कि एनबीसीसी के संबंधित अधिकारी अपने चहेती और करीबी पार्टी को दोनों टेंडर देना चाहते हैं, जिसमे से एक दिया जा चुका और दूसरा दिया जा रहा है।
हमारे CVC के विश्वसनीय सूत्रों ने खबर दी है जब इस मामले की जाँच IEM NBCC कमेटी से कराई गई तो इल्ज़ाम सही पाये गये दोनों टेंडर एक ही पार्टी को दिये गये जिसके बाद जाँच टीम ने संबंधित अधिकारियों और टेंडर हासिल करने वाली कंपनी की जाँच CVC के द्वारा किए जाने और अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने की सिफ़ारिश कि है।
उपरोक्त विषय में हमने एनबीसीसी के संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया पर संपर्क नहीं हो पाया, एनबीसीसी के अधिकारियों का उपरोक्त विषय में जो भी वर्जन होगा पाठकों को अवगत कराया जाएगा। हमारे अंडर कवर रिपोर्टर भी बराबर इस मामले में नज़र बनाये हुए हैं आगे जानकारी मिलने पर बताया जाएगा।