Message here

हमारी सरकार लाओ हम दिल्ली और पंजाब की तरह गुजरात में भी फ्री और 24 घंटे बिजली देंगे- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली/गुजरात,गुजरात दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज अहमदाबाद में टाउन हाल मीटिंग कर बिजली के मुद्दे पर बात की। उन्होंने लोगों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह गुजरात में भी फ्री और 24 घंटे बिजली हो सकती है। बस शर्त यह है कि लोगों को सत्ता बदलनी पड़ेगी और ईमानदार पार्टी की सरकार लानी पड़ेगी। गुजरात में मंत्री ऐश कर रहे हैं। उनका हज़ारों यूनिट का बिल भी जीरो आता है और ग़रीब का एक पंखे और बल्ब का बिल भी हज़ारों में आता है।

अगर एक गरीब के बिजली का बिल हज़ारों में आएगा, तो वो बच्चों को कैसे पढ़ाएगा? ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात का एक बड़ा नेता कह रहा था कि केजरीवाल फ्री क्यों देता है? इनको डर लगता है कि लोगों को फ्री बिजली मिलने लग गई तो इनको लूटने के लिए पैसे नहीं बचेंगे। भाजपा और कांग्रेस कहती थी कि दिल्ली छोटा राज्य है, यहां बिजली फ्री हो सकती है, पर बड़े राज्य में नहीं हो सकती। भगवान ने हमें बड़ा राज्य पंजाब भी दे दिया। हमने वहां भी बिजली फ्री कर दी। 24 घंटे और फ्री बिजली पूरी दुनिया में आज तक किसी ने नहीं किया। यह जादू सिर्फ मेरे पास है।

 

error: Content is protected !!