Message here

दिल्ली में केंद्र की सरकारी ज़मीन को भू माफ़िया को दिये जाने पर तीन SDM निलंबित

दिल्ली : नॉर्थ दिल्ली के झँगोला गाऊँ में तक़रीबन 200 बीगा से भी ज्यादा सरकारी जमीन को भू माफ़ियाओं के हवाले करने पर दिल्ली के तीन एसडीएम को तात्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार एसडीएम विवेक विहार देवेन्द्र शर्मा, हर्षित जैन एसडीएम वसंत विहार प्रकाश चंद ठाकुर उप सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय को 21/06/2022 द्वारा दिये गए एक आदेश में तत्काल प्रभाव से निलंबित होने का आदेश दिया गया है, बताया जा रहा है कि इन तीनो अफ़सरो की तैनाती संबंधित इलाक़े में रही है और तीनो अफसरो ने आँखे मूँद कर केन्द्र सरकार की सरकारी भूमि को भू माफ़ियाओं को देने में अहम रोल निभाया था।

error: Content is protected !!