दिलशाद कालोनी में कृषि क़ानून वापस लेने पर भंडारे के आयोजन Delhi By News IP On Nov 19, 2021 दिलशाद कालोनी ABDE ब्लॉक में कृषि के तीनो क़ानून वापस लेने के एलान के बाद यहाँ के लोगों में ख़ुशी की लहर है, इसी ख़ुशी में RWA के सामने एक भंडारे का आयोजन किया गया, भंडारे में कड़ी चावल बाँटे गए।