Message here

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोजगार के मुद्दे को लेकर किया मीटिंग का आयोजन

सरताज खान :लोनी संवाददाता। कांग्रेस ने आज शनिवार को देश की सरकार रोजगार दो वरना गद्दी छोड़ दो के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत मीटिंग का आयोजन किया। इस दौरान वक्ताओं ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सुबे की भाजपा सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। वक्ताओं ने कहा कि जो सरकार बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे सकती है उसे सत्ता में रहने का कोई भी अधिकार नहीं है। कांग्रेस पार्टी के गाजियाबाद जिला महासचिव फजलु राणा की अध्यक्षता में मीटिंग कर रहे कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दे पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। तथा लोगों को उनका अधिकार और न्याय दिलाकर ही दम लेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान कर कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कराएं तथा इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस लें। और कहा कि रोजगार के मुद्दे पर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जन विरोधी एवं वादाखिलाफी पर भाजपा सरकार को अब सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि 2022 में कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी इस अवसर पर गाजियाबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष एससी, एसटी, रवि कुमार चौधरी, सूर्यकांत, सूरज कुमार, एडवोकेट सुनील डेनियल, पूर्व जिला सचिव शिव सिंह रावत, गंगा विशन, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कांग्रेश इसरार अहमद चौहान, पूर्व जिला महासचिव कांग्रेस इलियास ठेकेदार, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी कांग्रेस अख्तर अली, पूर्व प्रत्याशी सभासद अशोक कुमार संत लाल यादव, प्रदीप चौहान, चौधरी शोएब, चौधरी मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद सलीम, समेत अनेकों कांग्रेसी मौजूद थे।

error: Content is protected !!