एस खान : लोनी संवाददाता। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के खुशहाल पार्क में युवक की सन्दिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है। युवक नशे का आदि था।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मुनसब अली सपरिवार पावी सादिकपुर थाना ट्रोनिका सिटी में निवास करता है।जिसका 20 वर्षीय बेटा मेहराज ईंट की गाड़ी पर मजदूरी करता था। जो नशे का आदि बताया जा रहा है। मेहराज साढ़े 11 बजे अय्यान नामक दोस्त के घर जो किराए पर खुशहाल पार्क में रहता है नशे की हालत में गया था ,जहां कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। तभी मेहराज के फोन पर उसके पिता का फोन आया।जो उसके दोस्त अय्यान ने रिसीव किया ,जिसने पिता को उनके बेटे मेहराज की तबियत खराब होने की जानकारी दी। करीब 12 बजे मेहराज का पिता व मां उसे अपने घर पावी सादिकपुर ले गये। वहां उसकी सुबह तड़के सन्दिग्ध परिथिति में मौत हो गयी। एसएचओ ओपी सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम पर भेज जांच शुरू कर दी है।