शिमला : गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कुल्लू-मनाली की वर्ष 2020-21 की पहली छमाही बैठक का आयोजन श्री बिक्रम सिंह, अध्यक्ष, नराकास, कुल्लू-मनाली एवं महाप्रबंधक (प्रभारी), पार्बती-III पावर स्टेशन की अध्यक्षता में दिनांक 29.07.2020 को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। किया गया। इस बैठक में श्री संजीव कुमार गुलेरिया, उप महाप्रबंधक (ज. सं.), पार्बती-III पावर स्टेशन, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय से राजभाषा विशेषज्ञ श्री नरेंद्र सिंह मेहरा, सहायक निदेशक कार्यान्वयन सहित कुल्लू-मनाली में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालय प्रमुखों और राजभाषा समन्वयकों ने अपने-अपने कार्यालयों और स्थानों से भाग लिया। बैठक के दौरान राजभाषा हिन्दी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ाने के लिए गहन विचार-विमर्श किया तथा वर्ष 2019-20 में राजभाषा कार्यान्वयन के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु 12 कार्यालयों यथा आईटीबीपी बबेली, केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान गड़सा, कै.औ.सु.ब. पीएचईपी सेंज, जवाहर नवोदय विद्यालय, पार्बती-III पावर स्टेशन, बीएसएनएल कुल्लू, दी न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी कुल्लू, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, कुल्लू-मनाली हवाई अड्डा भुंतर, इंडियन ऑयल डिपो मोहल, पंजाब नेशनल बैंक, अग्रणी जिला कार्यालय कुल्लू, बैंक ऑफ इंडिया मनाली, यूको बैंक कुल्लू को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई। बैठक में श्री बिक्रम सिंह, अध्यक्ष, नराकास, कुल्लू-मनाली ने अपने सम्बोधन में सभी कार्यालयों से एक साथ मिलकर राजभाषा कार्यान्वयन को उत्तरोतर गति देने का आग्रह किया। इस बैठक में सभी कार्यालय प्रमुखों ने अपने-अपने कार्यालय-क्षेत्र में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए सहमति व्यक्त की।