नई दिल्ली, 23 दिसंबर 2024: दिल्ली नगर निगम के साउथ एक्सटेंशन भाग 2 स्थित विद्यालय में सोमवार को क्रिसमस थीम पर आधारित विंटर कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों और गणमान्य अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर ओल्गा गौची, जो माल्टा के हाई कमिश्नर श्री रूबन गौची की पत्नी हैं, ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। अतिरिक्त आयुक्त (शिक्षा) श्री अमित कुमार शर्मा, श्रीमती एनका वर्मा (ट्रस्टी, श्रीकांत वर्मा ट्रस्ट), श्री सुभाष मानव (निदेशक, ग्रामालय), और श्री हर्षित गुप्ता (संस्थापक, Womanite) सहित दिल्ली नगर निगम और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्निवल के दौरान बच्चों ने विभिन्न फन गेम्स, आर्ट एंड क्राफ्ट के स्टॉल लगाए, जहां उनकी रचनात्मकता और उत्साह देखते ही बनता था। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बच्चों ने क्रिसमस कैरोल और डांस परफॉर्मेंस देकर सभी का दिल जीत लिया। खास आकर्षण के रूप में VR तकनीक का उपयोग करते हुए गीले और सूखे कूड़े को अलग करने का खेल सिखाया गया, जिससे बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती एनका वर्मा ने छात्रों के लिए ₹11,000 की राशि भेंट की। इसके अतिरिक्त, गणमान्य अतिथियों ने बच्चों को चॉकलेट्स और गिफ्ट वितरित किए।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम कुजूर द्वारा सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
**संपादकीय टीम**
(यह समाचार रिपोर्ट साउथ एक्सटेंशन से हमारे संवाददाता द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है।)