नई दिल्ली : अब तक आपने घर, बिजनेस लोन, और यहां तक कि बकरे को भी किस्तों में लेने की बातें सुनी होंगी। लेकिन एक नई और अनोखी खबर सामने आई है: ओएनजीसी की सब्सिडियरी कही जाने वाली हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के सीएमडी का इंटरव्यू भी अब किस्तों में लिया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, कुछ उम्मीदवारों का इंटरव्यू इस महीने की 13 तारीख को हो चुका है, जबकि बाकी उम्मीदवारों का इंटरव्यू अभी होना बाकी है। इंटरव्यू के इस चरणबद्ध तरीके ने उम्मीदवारों को हैरान कर दिया है। उनके पास विरोध का कोई ठोस आधार भी नहीं है, क्योंकि यह किसी सरकारी परीक्षा का मामला नहीं, बल्कि कुर्सी के लिए हो रही चयन प्रक्रिया का मुद्दा है।
यहां, सबकुछ सर्च कमेटी के निर्देश पर निर्भर है—जो वे कहें, वही अंतिम है। उम्मीदवार अब इस किस्तों वाले इंटरव्यू के अजीबो-गरीब ढर्रे को देखकर सिर्फ हैरान और परेशान सकते हैं, एक्सपर्ट की राय है तो ये तो वही बात हो गई, ना खाता , ना वही, जो सर्च कमेटी कह दे , वही सही। पाठकों को बता दें कि इस सर्च कमेटी में पेट्रोलियम सचिव, PESB की चेयरमैन और एक्सपर्ट के तौर पर IOCL के पूर्व सीएमडी The great श्री B ASHOK शामिल हैं।