Message here

देश का बँटवारा दोनो देश के लिए दुखदाई था

15 अगस्त: दिलशाद कॉलोनी में आजादी के दिवस पर RWA द्वारा आयोजित ध्वजरोहन समारोह में सुलेख चंद शर्मा ने कहा कि देश का बँटवारा नागरिकों के लिए दुखदाई था। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान से पाकिस्तान जाने वाले और पाकिस्तान से हिंदुस्तान आने वाले लोगों को जो पीड़ा सहनी पड़ी, उसका दर्द आज भी महसूस किया जा सकता है।

इस अवसर पर सुलेख चंद शर्मा ने देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी और देशवासियों से एकता और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

error: Content is protected !!