दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज संत नगर, बुराडी के ३३ कोलोनियों में २५० किलोमीटर सीवर की लाइनों का शुभारम्भ किया। इस दौरान विधायक संजीव झा भी मौजूद थें। सीएम ने कहा सत्तर साल में किसी पार्टी को कच्ची कालोनियों में रहने वालों से कोई मतलब नहीं था। जब अरविंद केजरीवाल ने पांच साल में काम कराकर इन कालोनियों को बदला तो उन्हें इन कालोनियों की याद आ गई है। मैंने कसम खाई थी कि कच्ची कालोनियों का उद्धार करेंगे। मैंने नियम कानून बदल दिए। पहले कच्ची कालोनियों में नियम था कि काम नहीं हो सकता। मैं खुद खड़े होकर रात दिन लगकर कच्ची कालोनियों में विकास कराया। मुख्यमंत्री ने कहा, केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पिछले एक दो माह से सुन रहा हूं कालोनियों को पक्का कराएंगे। मैं पूछता हूं, पांच साल में क्यों नहीं कराए। मैं पांच साल नाली, सड़क बनवा रहा था तब कहां थी केंद्र सरकार। पांच साल पहले केंद्र सरकार कहां थी, अब दो माह से कच्ची कालोनियां याद आ रही है। लेकिन हाथ में रजिस्ट्री देने पर वह लोग चुप हैं। लेकिन आप चिंता न करना रजिस्ट्री भी दिलवाऊंगा। मेरा दिल जानता था, कैसे इन कालोनियों में काम कराया। वे फाइल रोकते थें, मैं लड़-लड़कर कराता था। उन लोगों ने पहले आपके सीसीसीटी कैमरे को रोका। मैं एलजी दफ्तर में दस दिन बैठा और फाइल कराकर लाया। उन्होंने आपके मोहल्ला क्लीनिक को रोका। उसे कराया। अब कच्ची कालोनियों की रजिस्ट्री कराकर ही दम लूंगा। इसके लिए मुझे चाहें जो करना पड़े। मैं दिल्ली की जनता को स्पष्ट कर दूं, जैसे हर रुकावट को दरकिनार कर सीसीटीवी लगवाए, मोहल्ला क्लीनिक खुलवाए, उसी तरह रजिस्ट्री भी कराकर दिखाऊंगा। उन्होंने कहा कच्ची कालोनियों की रजिस्ट्री पर केंद्र सरकार की नीयत खराब है। हमने दिल्ली में सरकार बनने के तत्काल बाद 12 नवंबर 2015 को कच्ची कालोनियों को वैध करने का प्रस्ताव भेजा। फिर 4 साल लगातार रजिस्ट्री के लिए संघर्ष किया, दबाव बनाया। उन्होंने कच्ची कालोनियों की रजिस्ट्री का काम रोकने के लिए सभी तरह के प्रयास किए। हम फिर भी नहीं माने और केंद्र सरकार पर कच्ची कालोनियों की रजिस्ट्री के लिए नियम बनाने का लगातार दबाव बनाए रखें। फिर भी अभी तक हाथ में रजिस्ट्री देने की बात कोई नहीं कर रहा। अरविंद केजरीवाल ने कहा लेकिन कच्ची कालोनियों में रहने वाले चिंता न करें, हम सारी कालोनियों को पक्का कराकर ही चैंन की सांस लेंगे। हम लोगों के हाथ में रजिस्ट्री दिलाकर ही दम लेंगे। कच्ची कालोनी में रहने वाले लाखों लोगों को उनका हक जरूरी मिलेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुराड़ी में 250 किलोमीटर लंबे सीवर लाईन योजना के शुभारंभ के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थें। इस दौरान उमेश मंडल, सीताराम, राजबाला, संतोष कुमार व अन्य ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।