Message here

नमो गंगे ट्रस्ट द्वारा अन्न वितरण किया गया |

नमो गंगे ट्रस्ट, साहिबाबाद द्वारा बृहस्पतिवार 14 नवंबर को अन्न सेवा का आयोजन किया गया I इस मुहीम के माध्यम से नमो गंगे ट्रस्ट द्वारा करीब 15 गैर संस्कारी संस्थानों को जोड़ा गया एवं नव जीवन कुष्ठ आश्रम, हिंडन में अन्न बांटकर इसकी शुरुआत की और समय के साथ-साथ अन्न वितरण को पूरे दिल्ली एनसीआर में करने का दावा किया और हर जरूतमंद की मदद करने का प्रण लिया I इस प्रकार के कार्यक्रम समाज को एकता एवं सेवा का सन्देश देते हैं, अन्न सेवा की इस निस्वार्थ क्रिया से करीब 800 लोग व्यक्तिगत रूप से जुड़े I

NHPC Display


अन्न सेवा की विस्तृत जानकारी नमो गंगे ट्रस्ट के चेयरमैन श्री विजय शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान दी और कहा मानवता के लिए समर्पित नमो गंगे ट्रस्ट की इस क्रांतिकारी योजना के माध्यम से आप उन सभी लाचार, बेबस, बेसहारा व्यक्तियों का पेट भर सकते है जिनको एक वक्त का भोजन भी नसीब नहीं हो पाता है, उन्होंने बताया की उनका संसथान हर तरह से लोगो की मदद करने के लिए सदैव खुला है । उन्होंने मदर टेरसा के योगदान का ज़िक्र किया और उनसे प्रेरित होने का सुझाव भी लोगों को दिया I
उन्होंने इस सामाजिक कार्य से जुड़े सभी लोगों की प्रशंसा की और उन्हें नमो गंगे के बाकी सामाजिक कार्यों – हिंडन सफाई, नियमित हिंडन आरती से भी अवगत कराया I
नमो गंगे ट्रस्ट ने छठ के पावन अवसर पर २ दिन का निशुल्क मेडिकल कैंप भी भक्तों के लिए लगाया था, जिसमें करीब 1200 श्रद्धालुओं एवं मेयर श्रीमती आशा शर्मा, नगर आयुक्त समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने चेक उप कराया था I

error: Content is protected !!