इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ योगा प्रोफेशनल्स (आई.एफ.वाई.पी.) द्वारा दिनांक 4 व 5 अक्टूबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
दिनांक 4-5 अक्टूबर 2023 को *इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ योगा प्रोफेशनल्स (आई.एफ.वाई.पी.) द्वारा आयोजन ऋषिकेश में दिनांक 4 व 5 अक्टूबर को फूल चट्टी आश्रम, ऋषिकेश, उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय योग सेमिनार का आयोजन किया जा गया जिसमें पूरे विश्व के 40 देशों के योग विशेषज्ञ, प्रतिनिधि मंडल,योग विश्वस्तरीय के स्कॉलर, अनुसंधानकर्ताओं सहित अंतरराष्ट्रीय योग विशेषज्ञों ने एकत्र होकर अपने अपने अनुभवों की चर्चा किया! इस सेमिनार विशेषता यह रही कि संगोष्ठी के दौरान जो भी चर्चा में सम्मिलित हुए उनमें से सुयोग्य लोगों को IFYP के प्रतिनिधि के रूप में नामांकित किया गया, को अपने देश में IFYP के अभियान को सफल बनाने हुवे , विश्व भर में योग के चिकित्सकीय परीक्षण,अनुसंधान केन्द्र की स्थापना करते हुए सहायता योग को विज्ञान की कसौटी पर खरा उतारना है
IFYP के राष्ट्रीय अध्यक्ष सदानंद जी ने सेमीनार में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों का स्वागत संबोधन करते हुए उन्हें उत्साहित किया और आशा व्यक्त किए कि IFYP के सभी समर्पित, व नामांकित प्रतिनिधि पूरे विश्व में IFYP के लक्ष्यों को पूरा करने में सफल होंगे तथा योग का दीप पूरे विश्व में प्रज्ज्वलित करेंगे।
IFYP के महासचिव योग गुरु सत्य नारायण यादव ने सेमीनार में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को बताया कि IFYP योग प्रचार प्रसार के लक्ष्य को पूरा करते हुए कैसे सफलता पूर्वक आगे बढ़ता जा रहा है इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
आने वाले निकट भविष्य में IFYP द्वारा आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुकूल योग के क्षेत्र में कार्य करते हुए योग के प्रचार प्रसार के क्षेत्र में पूरे विश्व में उल्लेखनीय योगदान दिया जाएगा।
IFYP केन्या की अध्यक्षा *डॉ कल्पना कारिया* को IFYP का इंटरनेशनल समन्वयक बनाया गया है तथा विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों का भी चयन किया गया।
IFYP द्वारा ऋषिकेश में
अंतरराष्टीय योग सेमीनार 2023 आयोजन के अतिरिक्त आंतरिक जागृति inner awakening पर 7 दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित की जा रही है। जिसमें सभी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं