Message here

नेत्रदान से बड़ा जीवन मे कोई पुण्य नही : दिनेश कुमार

बागपत,खट्टा प्रहलादपुर गांव के सरस्वती शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल में लायंस क्लब अग्रवाल मंडी एवं अहिंसा सेवा ट्रस्ट खट्टा प्रहलादपुर की ओर से पत्रकार विपुल जैन की माता स्वर्गीय श्रीमती रेनू जैन धर्मपत्नी लाला सुदर्शन कुमार जैन की स्मृति में निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया।इस मौके पर चांदीनगर के कार्यवाहक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जबकि जिला जाट सभा बागपत के जिला सचिव गजेंद्र सिंह, समाज सेवी संजय डीलर व अहिंसा सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन राकेश जैन ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने सयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि नेत्रदान से बड़ा जीवन मे कोई भी पुण्य कार्य नही है। सभी को मरणोपरांत नेत्रदान करने का संकल्प लेना चाहिए। शिविर में 387 मरीजों के नेत्रों की जांच की गई, जबकि 23 मरीजो को सफेद मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। बाद में उन्हें वाहन द्वारा दिल्ली वेणु आई हॉस्पिटल भेजा गया। इस अवसर पर मास्टर मनोज कुमार, अभिषेक जैन, मन्नू, सूर्यांश यादव, राकेश रावत, रामबीर सिंह ढाका, समाज सेवी मास्टर सत्तार अहमद, एमजीएस अल अमन स्कूल की प्रिंसिपल गुलिस्ता मुमताज आदि उपस्थित रहे।(ताज़ीम राणा बागपत)

error: Content is protected !!