(के पी मलिक)
नई दिल्ली: उत्तर भारत के जाने माने महाराजा सूरजमल संस्थान में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) भवन की आधारशिला रखी गयी। जिसके तहत संस्थान में विधिवत ‘एमबीए’ के कोर्स शुरू किये जा सकेंगे। इस अवसर पर शिलान्यास समारोह में केंद्रीय पशुपालन और मत्स्य राज्य मंत्री श्री संजीव बालियान, श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, सांसद लोक सभा, श्री करनाल सिंह (भूतपूर्व निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय), श्री कप्तान सिंह, अध्यक्ष सूरजमल मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी, श्री अजीतसिंह, सचिव, श्री रमेश चौधरी, श्री राजपाल सोलंकी और प्रो जगबीर अहलावतआदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहे।सूरजमल मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष श्री कप्तानसिंह ने अपने भाषण में कहा कि सोसायटी के तहत सभी संस्थानों की शैक्षणिक, सह-पाठ्यचर्या, प्लेसमेंट और अनुसंधान में अनेकों उपलब्धियां प्राप्त की है। सोसाइटी द्वारा विभिन्न क्षमताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और संस्थान की भविष्य की विस्तार योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने समाज के उत्थान की दिशा में एक साथ आने और योगदान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने आगे कहा कि अगर हमें अपने समाज को मुख्यधारा में लाना है तो हमे दृढ़ संकल्प लेना होगा कि हमे यही नहीं रुकना। हमे आगे बढने के लिए सर्वाधिक आवश्यकता शिक्षा पर जोर देने की है। मुझे यह कहने में कतई गुरेज नहीं है कि महाराजा सूरजमल संस्थान ने आज जो मुकाम हासिल किया है। उसके पीछे हम सब की मेहनत है, जो समय के साथ और रंग लायेगी। हमारे समाज के युवा एमबीए करके व्यापारिक उद्देश्यों को पूरा करेंगे, मेरी ऐसी कामना है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजीव बालियान ने एक उत्कृष्ट संस्थान की स्थापना के लिए सूरजमल मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी के दूरदर्शी नेतृत्व को उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया और बधाई दी, जो कि उत्कृष्ट मूल्य आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाता है। पश्चिमी दिल्ली के लोकप्रिय सांसद और समाज के उभरते नेता श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने भी शैक्षिक कार्यक्रमों के शानदार निष्पादन के लिए समाज को बधाई दी। साथ ही उन्होंने संस्थान को अपने निष्पक्ष समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने समग्र रूप से समाज और राष्ट्र को मजबूत करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।संस्थान के सचिव श्री अजीतसिंह ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और समाज के लोगों को संस्थान में सहयोग और योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद मंच पर मौजूद गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सूरजमल मेमोरियल एजुकेशन सोसायटी की कार्यकारी परिषद को बधाई दी।