16 वां घुँघरू नृत्य कला केन्द्र महोत्सव 2022 में कलाकारों ने रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा
फ़रीदाबाद : घुँघरू नृत्य कला केंद्र की ओर से एनएचपीसी आवासीय परिसर, फ़रीदाबाद में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न राज्यों से करीब 35 कलाकारों ने भाग लेकर रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कलाकारों द्वारा कार्यक्रम में अधिकतर कथक और फोक नृत्य प्रस्तुत किया गयाl
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला नेगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यरकम में कथक नर्तक वाई. पी. एस. रावत, गुरु प्रवीण जोशी, गंगा ठाकुर, फरियाद अहमद खान, विजयलक्ष्मी बिष्ट, फिरोज खान, आनंद सिंह बिष्ट, नवनीत बिष्ट, दिनेश कुमार, ललिता बिष्ट, धनंजय कुकरेती, स्मिता, सुरेन्द्र प्रताप, जुगनू कपाड़िया, विदुषी जैन, निर्मला रावत, नितिन रावत, विवेक रावत, उमा रावत, आशीष रावत, आदि प्रमुख कलाकारों ने भाग लिया l श्री वाई. पी. एस. रावत ने सरस्वती वंदना के अलावा भोजपुरी लोक गीत दिनभर चाहे जहां रहियो हमार पिया और कोका कोला गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया l उसके बाद सभी कलाकारों को सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी कलकारों ने उत्तराखंड के गीत बेदू पको बारामासा पर खूब धमाल मचाया।