Message here

हरियाणा में प्रमोट किए गये अफ़सर, क्लास 2 से क्लास 1 में लगाई जम्प

चंडीगढ़ : हरियाणा के राज्यपाल द्वारा 27 सितंबर 2022 को जारी एक आदेश पत्र में चार अफ़सरानों को क्लास 2 से क्लास 1 में प्रमोट किया गया है, इन अधिकारियों में श्रीमती मंजु बाला, श्रीमती बबली,श्री रोशन लाल और श्री कमल किशोर शामिल हैं, सरकारी आदेश आने के बाद से ये सभी प्राइवेट सेक्रेटरी क्लास 2 से सेक्रेटरी टू मिनिस्टर क्लास 1 में इंगित किए जाएँगे।

इस सरकारी आदेश के आने के बाद सभी अफ़सरों के परिवार और मित्रों में ख़ुशी का माहौल है, इन्ही अफसरो में से एक अफ़सर श्री कमल किशोर ने हमारे संवादाता को बताया कि व्यक्ति को सिर्फ़ अपने काम पर ध्यान दे कर कर्म करना चाहिएँ ईश्वर उसका फल ज़रूर देता है हमने वही किया सिर्फ़ अपने काम पर ध्यान दिया और आज ईश्वर ने हमे उसका फल दिया है, पदोन्नति के साथ साथ ज़िम्मेदारी भी आती है हमारी पूरी कोशिश होगी कि सरकार द्वारा दी गई इस ज़िम्मेदारी को हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभायें।

error: Content is protected !!