मित्र मंडल समिति दिलशाद कॉलोनी ,समाज सेवी संस्था A B D E दिलशाद कॉलोनी के प्रसन्ना पार्क एवं बी ब्लॉक के गलियों में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के रोकथाम के लिये अन्य वर्षो की भांति फॉगिंग का कार्य संस्था के पदाधिकारियों ने किया।इस कार्य मे समिति के अध्यक्ष रवि नागर, समाजसेवी संजय भगत,हारून मिर्जा,एस पी चौटाला, सदानंद मिश्रा एवं अन्य कॉलनी के निवासीयो के सहयोग से किया गया।